पशु क्लिनिक के ओटी में युवती से दुष्कर्म, आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को पांच अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा संवाददाता, कोलकाता पालतू जानवरों के इलाज के लिए बने क्लिनिक के ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने उसी क्लिनिक में काम करनेवाले आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनु झा बताया गया है. घटना बेहला इलाके की है. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि बेहला इलाके में पालतू जानवरों के इलाज के लिए एक क्लिनिक में वह काम करती है. उसी क्लिनिक में आरोपी भी काम करता है. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी कई बार क्लिनिक में काम करने के दौरान उससे अश्लील हरकतें कर चुका है. वह हर बार इसे मजाक समझ कर उसकी हरकतों को नजरंदाज करती रही. शनिवार को जब क्लिनिक में कोई नहीं था, उस समय आरोपी उसे क्लिनिक के भीतर बने ऑपरेशन थियेटर में बुलाया. वह जैसे ही ऑपरेशन थियेटर में गयी, आरोपी मनु झा ने उससे दुष्कर्म किया. घटना के बाद से वह मानसिक रूप से टूट गयी थी. वहां से बाहर निकलने के बाद उसने अपनी एक मित्र को पूरी घटना की जानकारी दी. उसकी सलाह पर पीड़िता ने बेहला थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने आरोपी को पांच अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है