
Saharanpur SDM News चोर लुटेरे बदमाशों की कई खबरें आपने अक्सर सोशल मीडिया पर पढ़ी ही होगी। लेकिन आज तक आपने ऐसी खबर नहीं सुनी होगी कि SDM को भी फोन पर धमकियां दी जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर SDM को मिल रही है धमकी वाली इस खबर ने अलग ही तहलका मचा रखा है।
थाली में सोशल मीडिया पर सामने आई खबर के मुताबिक नकुड की महिला पीसीएस अधिकारी संगीता राघव इस समय सहारनपुर जिले में बतौर एसडीएम तैनात है। हाल ही में हुए एक केस फाइल की वजह से उन्हें फोन पर धमकियां मिलने लगी साथ ही साथ आरोपी ने बदसलूकी से व्यवहार किया और गाली गलौज भी शुरू कर दिया।
जल्द लिया जाएगा एक्शन
मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे जिला के थाना गंगो इलाके के गांव बिनपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह के मामले में सिफारिश करने के लिए देवरिया जिला के संजय सिंह ने एसडीएम को कॉल किया। पहले अच्छे से बात करने की कोशिश की और जब सिफारिश का कोई फायदा नहीं दिख तो फिर एसडीएम के साथ बुरी तरह गाली गलौज करने लगा और उन्हें मारने की भी धमकी देने लगा।
SDM की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फौरन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत आरोपी संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
SDM को मिली फोन पर खतरनाक धमकी
बातचीत के दौरान एसडीएम ने बताया कि आरोपी संजय सिंह ने गाली गलौज करते हुए एसडीएम को धमकी दी। एसडीएम ने बताया की धमकी देने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और इसके बाद महिला अधिकारी का किसी तरह कोई संपर्क नहीं हो सका। इस मामले के लिए एसडीएम ने पुलिस से संगीन धाराओं के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लेने का आदेश दिया है।
दे रहा था फोन पर धमकी के साथ गालियां भी
संगीता राघव ने बताया कि वह लगातार आरोपों को बाइजत सर-सर कहकर संबोधित करती रही। उन्होंने आरोपी को बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए समझाया साथ ही साथ उन्हें क्रोध न करने और गलत शब्द का ना इस्तेमाल करने के लिए भी अनुरोध किया। इसके बाद आरोपी सहारनपुर जिले में चक्का जाम करने और एसडीएम का सर फोड़ देने की धमकी देने लगा।