दिलफेंक हीरा मणी को शादी से है अफसोस, निकाह और 2 बच्चे ना होते तो करती 6 शादियां 1

नई दिल्ली:बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भारतीय स्टार्स के साथ साथ पाकिस्तानी एक्टर एक्ट्रेस ने भी भरपूर सफलता पाई है। जिसकी वजह से वो हर हिदूंस्तानी के दिलों में बसते नजर आए है। फिर बात चाहे सिंगर की हो, या स्टार्स की। इसी तरह से पाकिस्तान में भी बॉलीवुड फिल्मों का जोर ज्यादा देखने को मिलता है। जहां पर लोग बॉलीवुड फिल्मों के गाने, डांस, डायलॉग्स को देखना व सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी तरह से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि भी अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में कमेंट्स करके सुर्खियां बटोरते नजर आती है। हीरा मणि पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

हीरा मणि की सबसे खास बात ये है कि इस इंडस्ट्री की वो सबसे कम उम्र की पहली एक्ट्रेस है जिसने मात्र 19 साल की उम्र में एक्टर सलमान साकिब शेख के साथ निकाह कर लिया था और दो बच्चों की मां भी बन गई हैं। लेकिन कम उम्र में होने के बाद भी वो एक्टिंग के साथ साथ पारिवार की जिम्मेदारियां भी बाखूबी निभी रही हैं।

हीरा माणि ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुछ चौंका देने वाला खुलासा कर दिया है। जिसमें उन्होने बताया है कि वो एक वक्त दिल फेक इंसान हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि “यदि मेरी शादी सलमान साकिब नहीं हुई होती तो अभी तक मैं 5 से 6 शादियां और कर लेती। मैं बहुत दिल फेक तरीके की लड़की थी।”

हीरा माणि ने कहा कि ” भले ही मेरी जिंदगी में मेरी पसंद का ही लड़का मिला। अगर वह नहीं मिलता, तो मेरी जिंदगी कुछ और होती, यह भी अच्छा लगता और वह भी अच्छा लगता।” एक्ट्रेस का यह बयान अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।…

हीरा माणि अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस ने अभी तक जब वी वेड, प्रीत न करियो कोई और यकीन का सफर जैसे शोज किए है। इसी के अलावा वो एक एक्टिंग के साथ-साथ प्रेजेंटर, सिंगर और एक्स वीडियो जॉकी में भी नजर आई है।


[ad_2]
Exit mobile version