थानेदार को मारी गोली, तो परिजनों के पास पहुंचे पूर्व सीएम 1
Ranchi News जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शहरी इलाकों में दिन पर दिन कत्ल और मर्डर के वारदात तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में रांची के केक इलाके के स्पेशल ब्रांच में तैनात एक दरोगा की गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर इस खबर ने सनसनी फैला दी है।
हाल ही में सामने आई डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे फिलहाल गोली मारने वाले अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि सब को पहचान लिया गया है, वह सब इंस्पेक्टर साल 2018 बैच के अधिकारी हैं।
अज्ञात लोगों ने दरोगा को मारी गोली
सोशल मीडिया पर बार-बार सरकार से सवाल किया जा रहा है कि जब सरकारी पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो वह आम जनता की सुरक्षा कैसे कर सकेंगे। शनिवार को का के इलाके में एक दारोगा को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। अब तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पुलिस की टीम का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
संग्रामपुर से बरामद किया गया शव
इलाके में हो रही छानबीन और लगातार हो रही बातचीत से पता चला कि शनिवार की सुबह यह सब केक थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरिया रोड स्थित संग्रामपुर से बरामद किया गया। उनके शरीर पर तीन गोली मारी गई है और उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। सबको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा क्या। इसके बाद परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी गई।
अस्पताल जाकर परिजनों से पूर्व सीएम ने की मुलाकात
बातचीत के दौरान खबर सामने आई कि जब परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तब तक पोस्टमार्टम पूरा किया जा चुका था। पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज और रिम्स में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे। साथ ही साथ कांके के विधायक समरी लाल ने भी मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की।
पत्नी और परिजनों से की मुलाकात
हालांकि मृतक की पत्नी ने बताया कि घर पर ऐसा कोई परेशानी भरा माहौल नहीं था जिससे परेशान होकर भी कोई गलत कदम उठाए। इसका सीधा मतलब यह है कि दरोगा का कत्ल किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक ने परिवार के परिजनों को आश्वासन दिया है कि अपराधी जल्दी पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही साथ रिम्स में आईजी, डीआईजी व एस एसपी सहित कई अधिकारी भी वहां पहुंचे।