दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा फोन लेकर आये है जिसे खरीद लिया तो दो लोग पूछेगे कहा से लाया भाई। आज हम हॉनर के Honor X9B फोन के बारे में आपको बताने वाले है। इस फोन में आपको शानदार फीचर्स तो मिल ही रहे है। इसके अलावा इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Honor X9B फोन पर छक्का मार ऑफर भी चल रहा है। जैसे क्रिकेट में 1 ही गेंद में आपको छक्का मार के चटपट छह रन मिल सकते है। बिलकुल उसी प्रकार यह फोन भी मामूली सी धन राशि में तगड़े कडक फीचर्स के साथ मिलने वाला है। आइये Honor X9B में मिलने वाले फीचर्स और ऑफर कीमत के बारे में जान लेते है।
Honor X9B डिस्प्ले
Honor X9B फोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी।
Honor X9B रैम और स्टोरेज
इस फोन में कंपनी ने 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज प्रदान की है।
Honor X9B कैमरा
Honor X9B फोन में आपको बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट मिल जायेगा। जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 5 एमपी और 2 एमपी के होने वाले है। वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी खीचने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा।
Honor X9B प्रोसेसर
कंपनी ने Honor X9B फोन में क्वालकोम स्नैपड्रेगन 6th जनरेशन 1 चिपसेट का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है।
Honor X9B बैटरी
अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 5800 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी।
Honor X9B ऑफर कीमत
अगर आप ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो आपको फ्लिपकार्ट पर से इस फोन को खरीदना होगा। Honor X9B फोन की रियल प्राइस 30,999 रूपये है लेकिन ऑफर के चलते यह तगड़े फीचर्स वाला फोन मात्र 21,998 रूपये में सेल हो रहा है। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Honor X9B फोन पर 29% का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन आपके बजट में रहने वाला और कंटाप फीचर्स वाला होगा।