तबाही इंजन के साथ Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च, पेट्रोल पीकर सड़कों पर उड़ेगी 1
रॉयल एनफील्ड इन दिनों एक से बढ़कर एक धांसू बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। जिसमे से Royal Enfield Meteor 350 बाइक इक्का साबित हो रही है। इन दिनों मार्केट में इस बाइक ने मानो तहलका मचा रखा है। Royal Enfield Meteor 350 तेज स्पीड भागने वाली बाइक है। आप एक ऐसी बाइक चाहते हो जो सेकंड में पिकअप पकड के हवा में बाते करने लगे। तो Royal Enfield Meteor 350 बाइक आपके लिए बेस्ट साबित होने वाली है। यह बाइक दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ आपको मिलने वाली है। आइये Royal Enfield Meteor 350 बाइक में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Royal Enfield Meteor 350 फीचर्स
Royal Enfield Meteor 350 बाइक एक फीचर्सलैस बाइक होने वाली है। इस बाइक में आपको अच्छे लुक के साथ साथ दमदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इस बाइक में एडवांस लेवल के फीचर्स प्रदान किये है। अगर बात की जाए कुछ टॉप फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, रियर सस्पेंशन, फ्रंट सस्पेंशन, LED हैड लाईट, LED टेल लाईट, डिस्क और ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर जैसे फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होने वाले है जो आपको बाइक खरीदने के बाद पता चलेगे।
Royal Enfield Meteor 350 दमदार इंजन और माइलेज
Royal Enfield Meteor 350 बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो 349cc का इंजन मिल जाती है। इस वजह से ही इस बाइक का नाम Royal Enfield Meteor 350 रखा गया है। इसमें मिलने वाला इंजन 6100 rpm पर 20.2 ps का पॉवर और 4000 rpm पर 27 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इसमें मिलने वाले इंजन को 5 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक आपको 30 से 35 kmpl का माइलेज दे सकती है।
Royal Enfield Meteor 350 कीमत
अगर बात की जाए कीमत के बारे में तो Royal Enfield Meteor 350 बाइक की कीमत 2.10 लाख के करीब रहने वाली है।