डिलीवरी एजेंट ने खाया कस्टमर के सामने उसका ही ऑर्डर, वीडियो हुआ वायरल 1
आज के समय में लोग घर के सामान से लेकर ताजा खाने को भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को अच्छे बुरे अनुभव होते रहते हैं और इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें कभी खाना अच्छा नहीं होता, इसमें कुछ गलत आ गया होता या फिर डिलीवरी एजेंट का बिहीव्यर खराब होता है।
ओला डिलीवरी एजेंट ने खाया ऑर्डर
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें अमन बीरेंद्र जैसवाल नाम के एक ‘ओला फूड्स’ के कस्टमर ने डिलीवरी एजेंट के गलत बर्ताव को कैमरे में कैद कर लिया। अमन ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया है जिसमें डिलीवरी एजेंट और उसके साथ में एक शख्स पार्किंग में लगी बाइक पर बैठकर ऑर्डर किए गए फ्रेंच फ्राइज को खा सकते हैं।
ओला डिलीवरी एजेंट ने किया गलत बर्ताव
जब अमन कैमरा लेकर वहां पहुंचा तो डिलीवरी एजेंट उनसे कहता है- कि क्या है? इस पर अमन ने उसका जवाब देते हुए कहा- ये मेरे फ्राइज हैं, जो खा रहे हो। इसके बाद डिलीवरी एजेंट कहता है- हां तो कर लो जो करना है तुम्हें और इस पर अमन ने कहा – ऑर्डर लाकर नहीं दोगे? ये मेरे ऑर्डर हैं।
वीडियो हुआ वायरल
इस पर एजेंट ने कहा – तो क्या करूं? फिर अमन ने कहा – तो लाकर क्यों नहीं दिए? इसके बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में ओला कैब को टैग करते लिखा- ‘आपके डिलीवरी पार्टनर ऐसे काम कर रहे हैं। पहले इसने कहा कि मैं इसे ऑर्डर लाने के लिए एक्स्ट्रा 10 रुपये लूंगा, पहले मैंने इसके लिए मना किया और फिर कहा- ठीक है आ जाओ तो वह 45 मिनट बाद आया और अब ये मुझे यहां पर मेरा ऑर्डर खाते हुए नजर आया। अब सुनिये कि ये क्या कह रहा है।
इस समय यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसको 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसपर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने कहा- ‘यही कारण है कि ओला, ओला कैब्स लोगों का भरोसा खोते हुए नीचे जा रहा है। तो एक यूजर ने लिखा, ‘देर रात ऑर्डर में हमेशा कैश ऑन डिलीवरी रखिए, ये बहुत जरूरी है। एक अन्य यूजर ने कहा- ‘ओला का यही हाल है, मेरे ऑर्डर में भी बहुत देरी की थी, पूछने पर डिलीवरी बॉय ने कहा- मुझ पर बहुत अधिक बोझ है, मेरे पास 5 ऑर्डर है।