
Puja Khedkar News फिलहाल चाचा में बनी हुई इस अधिकारी पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग वासिम में रोक दी गई है। मसूरी हेडक्वार्टर की तरफ से दिए गए नोटिस के बाद पूजा पर सख्त एक्शन लिए जाने का ऐलान किया गया है। पूछताछ के दौरान इन्होंने कहा कि मैं जल्द ही वासिम वापस आऊंगी।
11 मार्च को पूजा खेड़कर को नोटिस दी गई जिसके बाद इनकी ट्रेनिंग रोक दी गई है। वहां इनकी ट्रेनिंग 31 मार्च तक थी पर ट्रेनिंग बीच में ही रोक दी गई है। 19 जुलाई तक उन्हे अकोला के आदिवासी विभाग में भेजने का निर्णय लिया गया। 19 जुलाई देर रात पुलिस उनके रेस्ट हाउस पहुंची और 3 घंटे लगातार वही रुकी।
मसूरी से क्यों आया है नोटिस Puja Khedkar News
आपको बता दे पूजा को मसूरी बुलाया गया है और उन्हें 23 जुलाई से पहले चल रही महाराष्ट्र की ट्रेनिंग को बीच में छोड़कर मसूरी उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। अगर वे मसूरी उपस्थित नहीं होती है तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। दृष्टि बाधित और मानसिक बीमारी के साथ-साथ पश्चिमी विकलांगता सर्टिफिकेट पर पूजा ने अपनी इस की पदवी प्राप्त की है जिस वजह से उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसी के साथ-साथ महाराष्ट्र में चल रही उनकी ट्रेनिंग पर राज्य सरकार ने रोक लगाई है और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अकादमी की तरफ से 23 जुलाई से पहले मसूरी आने के सख्त आदेश दिए गए हैं।
UPSC आयोग के कहने पर शुरू हुआ मुकदमा
लगातार सोशल मीडिया पर पूजा खेलकर से संबंधित खबरें सामने आ रही है। ऐसे में आयोग ने सभी फर्जीवाडे की खबर प्राप्त करने के बाद पूजा खेड़कर के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में केस फाइल की। आयोग के सदाचार के आरोपी की गहन जांच के बाद खेल करके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया और अब उसे पर एक्शन भी लिया जा रहा है। एक के बाद एक पूजा खेड़कर की पोल खुल रही है जिसमें खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपनी सभी डिटेल्स गलत दी है।
फिलहाल पूजा खेड़कर के पिता को मिली राहत
वही मीडिया से बातचीत के दौरान पता चला कि फिलहाल कार्रवाई के लिए केवल पूजा को मसूरी बुलाया गया है। 25 जुलाई तक पिता दिलीप खेड़कर और उनकी माता मनोरमा खेड़कर को अंतरिम संरक्षण मिला है। इसके बाद 25 जुलाई तक वे लोग पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी से बचे हुए हैं। लेकिन बहुत ही जल्द उन्हें भी कस्टडी में लिया जाएगा।