टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया अचानक संन्यास, फैंस के रो रो के बुरे हाल 1
शिखर धवन टीम इंडिया के जाने माने और दिग्गज खिलाडी है। लेकिन अब शिखर धवन यानी की गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाडी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिक्केट से सन्यांस ले लिया है। शिखर धवन के ऐसे अचानक संन्यास से इन्के फैंस भी दुखी है। वैसे तो किसी भी क्रिकेटर के संन्यास के कुछ दिनों पहले मिडिया में चर्चा हो जाने लगती है। लेकिन शिखर धवन के बारे में ऐसा कभी नहो सोचा था की यह टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया से अचानक से संन्यास ले लेगा।
शिखर धवन ने खुद कही संन्यास की बात
दरअसल गब्बर यानी की शिखर धवन ने खुद अपने instagram अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके यह बात कही है। शिखर धवन ने कहा की वह अब डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे है। धवन ने वीडियो में BCCI को भी धन्यवाद किया उन्होंने ने बताया की BCCI ने उनको टीम इंडिया में जगह देकर उन पर भरोसा किया है। शिखर धवन ने 2010 की साल में पहली बार टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेला था। इसके बाद ट्वेंटी और टेस्ट फोर्मेंट भी टीम इंडिया के लिए खेले।
धवन आईपीएल में रहेगे बने
शिखर धवन ने आईपीएल के बारे में वीडियो में कुछ नही कहा है। इससे माना जा सकता है की गब्बर आईपीएल में बने रहेगे। आईपीएल में खेलने की वजह से इनके फैंस को इनकी बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल शिखर धवन 39 वर्ष के हो चुके है। अब भी यह खिलाडी फीट है धवन चाहते तो अभी भी लंबा क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है की काफी लंबे समय से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर थे इन्हें अभी मौका नही मिल रहा था। इस वजह से भी हो सकता है की शिखर धवन ने संन्यास ले लिया है।
धवन का आईपीएल में करियर
शिखर धवन का आईपीएल में शानदार खेल रहा है। गब्बर आईपीएल में बैक टू बैक दो शतक लगाने वाले पहले खिलाडी है। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके भी धवन के नाम ही है। अगर बात की जाए कुल रन की तो आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली से पीछे है आईपीएल में कुल रन में शिखर धवन दुसरे नंबर पर है।