टीचर ने स्टूडेंट से पढ़ाई को लेकर कही बात, तो बच्चे ने एक सांस में खोल दिया ब्रह्मांड, देखकर आप के भी उड़े जाएंगे होश

नई दिल्ली। आज के समय में बच्चे समय से पहले ही इतने तेज होते नजर आ रहे है जिसमें उनकी अलग अलग कलाओं के नमूने हमें रोज सोशल मीडिया पर देखने व सुनने को मिलते है। जिन्हें देखकर हमें भरोसा भी नहीं होता, कि इतनी कम उमर् में बच्चे बड़ों के लिए भी चेलैंज बन सकते है। ऐसी हा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे का दिमांग देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक क्लास का है जहां टीचर बच्चों से प्रश्न पूछते नजर  रही है। तभी वो चेबिल पर सिर रखी बच्ची से जब प्रश्न पूछती है तो बच्चे का जवाब सुनकर खुद चीटर के दिमाग की बत्ती बूझ जाती है। टीचर सोचने के मजबूर हो जाती है कि इस छोटे से पटाखे ने बड़ा धमाल मचाया है। सोशल मीडिया पर बच्ची का जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची की बाते सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्लास में टीचर पढ़ा रही होती है तभी वो एक बच्ची कहती हैं कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं हो। इसके जवाब में बच्ची जब अपना मुंह खोलती है तो टीचर की भी बोलती बंद हो जाती है। बच्ची का जवाब सुनकर टीचर का मुंह खुला का खुला रह जाता है। बच्ची टीचर को पूरी ब्रह्मांड में उसकी मौजूदगी कहां है इसके बारे में एक सांस में विस्तार से बता देती है।

बच्ची बताती  है कि इंसान के जीवन की उत्पति 370 करोड़ साल पहले हुई थी। जिस ब्रह्मांड को लेकर हम इतने खुश होते हैं ऐसे-ऐसे पता नहीं कितने ब्रह्मांड हैं. इस एक यूनिवर्स में पता नहीं कितनी गैलेक्सी हैं और एक गैलेक्सी में पता नहीं कितने स्टार्स हैं. सूरज के चारों ओर चक्कर लगाने वाले नौ ग्रहों में एक ग्रह पृथ्वी है जिसके 200 देशों में से एक देश भारत है। 1 मिलियन प्रजाति में एक मानव प्रजाति है और 140 करोड़ लोगों में से एक मैं हूं और भला वो मैं खुद को कितना सीरियस लूं, मतलब मेरे होने से क्या हो जाएगा।

बच्ची की इस बात को सुननकर अच्छों अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है। जिसके चलते स वीडियो को अब तक 1 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर richa_khushi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

[ad_2]
Exit mobile version