झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
[ad_1]
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग की पूरी टीम मौजूद थी। इस बैठक में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। इस मौके पर झारखंड सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिला स्तर पर कैसा काम किया जा रहा है इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी गई। बैठक में जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उनके आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिल पा रही है या नहीं इसकी भी समीक्षा की गई। इसके अलावा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक के पहले ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दिया इसके निष्पादन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बाबत हिदायतुल्लाह खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग की टीम पिछले 2 माह से झारखंड के विभिन्न जिलों में समीक्षा बैठक कर रही है। कहां की कल शाम को ही धनबाद से गिरिडीह पहुंचा और आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना
अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंच पा रही है कि नहीं इसको लेकर जांच किया जा रहा है साथ ही रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,उप विकास आयुक्त दीपक दुबे ,एसी विजय सिंह बिरुवा , डीएसओ गुलाम समदानी, DAO सुरेंद्र सिंह ,पीएचडी 2 स्क्यूटिव इंजीनियर मुकेश मंडल, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, समेत सभी विभाग के अधिकारी गण मौजूद थे।