![जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बनायें स्टेडियम : डीसी](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%AE.jpeg)
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में खेल, पर्यटन व अनावद्ध निधि को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर जिला अंतर्गत पर्यटन मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित स्थलों में जल्द से जल्द स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया. वहीं अनावद्ध निधि से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. जिले में अधिसूचित पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने, पर्यटन मद में उपलब्ध राशि से कार्यकारी एजेंसी से प्राक्कलन तैयार कराने काे कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल मुकेश कुमार बमबम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है