जान पर खेल पुलिसकर्मी ने पकड़ा खतरनाक अपराधी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
आपको पता होगा की अपराधी भले ही कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक न एक दिन वह पकड़ा ही जाता है। हालांकि प्रत्येक अपराधी खुद को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करता ही है। लेकिन कानून के हाथ भी लंबे होते ही है अतः अपराधी की गर्दन तक पहुंचने के लिए उन्हें देर नहीं लगती है। आपको बता दें की हालही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की एक पुलिसकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर किस प्रकार के एक अपराधी को पकड़ रहा है। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही लोग पुलिसकर्मी की काफी तारीफ भी करते नजर आ रहें हैं।
75 से ज्यादा मामलो में है नामजद
आपको पता दें की वीडियो में जिस अपराधी को पकड़ता दिखाया गया है। वह कोई आम मुजरिम नहीं है बल्कि बेहद खतरनाक अपराधी है। इस अपराधी पर एक या दो नहीं बल्कि 75 से ज्यादा मामले दर्ज है। वीडियो में पुलिसकर्मी की जबाजी को देखकर हर कोई उसका फैन हो गया है। वीडियो देखकर लोग पुलिसकर्मी की काफी तारीफ कर रहें हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आपको बता दें की यह घटना 5 अगस्त को बैंगलुरु के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सुबह 10 बजे की इस घटना में एक व्यक्ति को स्कूटी पर जाते देखा जा सकता है। इतने में एक पुलिसकर्मी उसको पहचान कर उसे रोकने की कोशिश करता है।
लेकिन वह व्यक्ति पुलिसकर्मी से बचकर भागने की कोशिश करता है, वहीं दूसरी और पुलिसकर्मी जबाजी से उसको रोकने की कोशिश करता है तथा अपराधी को स्कूटी सहित गिरा डालता है। इसके बाद में सिग्नल के पास खड़े अन्य पुलिसकर्मी तथा लोग वहां आ जाते हैं, इसके बाद में अपराधी की काफी धुनाई भी की जाती है।
https://x.com/bangalore_media/status/1821492370514292782?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1821492370514292782%7Ctwgr%5Ebc3deb6e0cbbf1be34665a840d5c9f18b410d15e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fbengaluru-brave-policemen-caught-criminal-wanted-in-75-cases-chased-on-road-at-risk-watch-viral-video%2Farticleshow%2F112422295.cms
कांस्टेबल को किया जाएगा सम्मानित
आपको बता दें की अपराधी का नाम मंगेश कुमार बताया जा रहा है तथा उसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। वहीं अपराधी को पकड़ने वाले कांस्टेबल का नाम डोड्डा लिंगैया बताया जा रहा है। अब सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन ने आरोपी को पकड़ने के लिए कांस्टेबल को सम्मानित करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है और यूजर्स पुलिसकर्मी की काफी तारीफ कर रहें हैं।