जब टाइगर का हुआ सांप से आमना सामना, देखकर ठिठक गया बाघ, वायरल हुआ वीडियो 1
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दुनिया भर की नायाब तस्वीरें देखने को मिलती हैं। घर बैठे ऐसे दृश्य देख सकते हैं जिनकी कल्पना करना भी संभव नहीं है। खास करके एनिमल किंगडम को नजदीक से देखा और महसूस किया जा सकता है। वन्यजीवों की दुनिया में झांकने के लिए सोशल मीडिया से बढ़कर कोई दूसरा प्लेटफार्म नहीं है। आए दिन कुछ ना कुछ शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ और खतरनाक कोबरा का आमना-सामना होता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जंगली रास्ते से बाघ मस्त चाल से चलता हुआ नजर आता है। तभी बाघ के सामने खतरनाक कोबरा नजर आता है। बाघ अपनी बादशाहत दिखाने की बजाय दुम दबा कर खड़ा हो जाता है। कोबरा अपने पूरे जोश के साथ बाघ कोे सामने फन फैलाए खड़ा हो जाता है वीडियो में साफ देखा जा सकता है बाघ की तरफ कोबरा जैसे ही मुड़ता है वैसे ही बाघ अपने कदम पीछे की ओर खींचना शुरू कर देता है।
Interaction of a Cobra and a young Tiger. Interesting to watch. pic.twitter.com/MTz1Ih37CA
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) August 19, 2024
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ जिसे जंगल का राजा माना जाता है वह अपनी हेकड़ी छोड़कर मौके की नजाकत को समझते हुए आगे बढ़ाने की बजाय खतरनाक किंग कोबरा से अपनी जान बचाने के लिए पीछे कदम कर लेता है। यहां बाघ अपनी ताकत की वजाय अपने दिमाग का उपयोग करता है। हालांकि कोबरा भी बाघ को देखकर उसका सम्मान करता है।
यह वायरल वीडियो अब तक 37 हज़ार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) के @rameshpandeyifs हैंडल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दे रमेश पांडे एक आईएफएस अधिकारी है। उन्होंने जंगल में इस वीडियो को फिल्माया और इसे एक पर अपलोड कर दिया है। हालांकि इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।
[ad_2]