जब एक ही घर पर डिलीवरी के लिए पहुचें स्विगी और ज़ोमैटो के एजेंट, लड़की ने दिया इनाम, Zomato वाले ने दिया खूबसूरत जवाब 1
नई दिल्ली। इटंरनेट की दुनियां में आज के समय में हर काम घर बैठे असानी से हो जाते है। फिर चाहे बात राशन मंगाने की हो या, कपड़ों से लेकर किसी भी तरह का समान मंगाने की, कपंनिया समय पर आपके समान उपल्ब्ध कराने की पूरी कोशिश में लगी रहती है। इसी तरह से फूड डिलीवरी के क्षेत्र में Zomato और Swiggy कपंनियां भी पूरे देश में अपने शानदार काम के लिए पहचाने जाने लगी है।
ट्रेन से लेकर घर-घर तक खाना पंहुचाने के लिए फूड डिलीवरी के क्षेत्र इन दोनों कपंनी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कस्टमर का ऑर्डर मिलते ही जितनी भी कड़ी धूप हो, आपकी डिलीवरी समय पर पंहुचे इसके लिए एजेंट काफी मेहनत करते है। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें Zomato के एजेंट के मिले शानदार जवाब से लोग गद्गगद् हुए जा रहे है।
Anna🫡
pic.twitter.com/s72DXrX0So— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 23, 2024
दर्सल एक लड़की के ऑर्डर से स्विगी और ज़ोमैटो के डिलीवरी एजेंट का आमना सामना एक ही जगह पर, एक ही समय में होता है। तभी डिलीवरी लेने घर से बाहर आई लड़की दोनों को एक साथ देखकर खुश हो जाती है। और कहती है कि हम दोनों कंपनियों को एक सा ऑर्डर देकर बस ये चेक कर रहे थे कि किसकी सर्विस तेज है। जिसमें वो तेज सर्विस देने के लिए जोमैटो के डिलीवरी बॉय से कहती है- ‘आप स्विगी वाले भाई से कुछ सेकंड पहले आए हैं इसलिए मै आपको 500 रुपये का इनाम देना चाहती हूं’, लेकिन जोमैटो का डिलीवरी एजेंट उन पैसो को लेने से इकांर करते हुए कहता है कि ‘आप यह पैसा स्विगी वाले भाई को दे दो, हो सकता है कि मेरा पिकअप लोकेशन पास हो इसलिए मैं जल्दी आ गया और उसका पिकअप लोकेशन दूर हो इसलिए उन्हें देरी हो गई।’
इसपर लड़की कहती है- ‘लेकिन आपको मैने पहले देखा इसलिए इस इनाम के हकदार आप है’ इस पर जोमैटो का डिलीवरी बॉय कहता है- ‘देखिए मैं तो बैचेलर हूं, उनका परिवार होगा, उनको दे दीजिए।’ फिर जब लड़की वो पैसा स्विगी के एजेंट को देने बढ़ती है तो वह कहता – ‘नहीं आप जोमैटो को दीजिए’। आखिरकार लड़की स्विगी के डिलीवरी बॉय को इनाम दे देती है।
इस शानदार वीडियो को देख हर फैस का दिल खुश हो गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक इसपर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। और ढेरों कमेंट मिल रहे है।
[ad_2]