छतनी और ढाब सहित डैम पार कई गांवों में फैला डायरिया

रजौली़

प्रखंड क्षेत्र के छतनी, ढाब व फुलवरिया डैम के पार वाले कुछ गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. प्रतिदिन दर्जनों डायरिया के मरीज अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं. बीते लगभग पांच दिनों से डायरिया का प्रकोप प्रखंड क्षेत्र में अपना पैर पसार रहा है. डायरिया के प्रकोप से बचाव को लेकर पीएससी प्रभारी डॉ सौरभ कुमार निराला के निर्देश पर गांव में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर दवाइयां दी जा रही हैं. जबकि गंभीर रूप से पीड़ित डायरिया के मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा डायरिया से पीड़ित मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पीड़ितों ने बताया कि गांव में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी, चिकित्सक ने निर्देश दिया कि आप अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हो जाइए. अस्पताल में भर्ती होने के बाद पूर्णत: ठीक नहीं होने के पूर्व ही मरीजों को दवा आदि देकर वापस घर भेज दिया जा रहा है. इसके कारण मरीज पुनः या तो अस्पताल आ रहे हैं या रजौली के निजी अस्पताल में अपना इलाज करने को मजबूर हैं. जबकि अस्पताल में बेडों की संख्या की कोई कमी नहीं है. इस स्थिति में भी ट्रामा सेंटर में पड़े बेडों को कमरे में बंद करके रखा गया है. यदि बेडों का सदुपयोग किया जाए, तब मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी काफी आसानी होगी. अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के इस व्यवहार से मरीजों में सरकारी अस्पताल के प्रति नकारात्मक सोच की बढ़ोतरी हो रही है. अस्पताल में भर्ती हैं दर्जनों मरीज:

अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को दर्जनों मरीज इलाज के लिए भर्ती किये गये हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज छतनी गांव के हैं. वे लोग बीते तीन-चार दिनों से अस्पताल में ही भर्ती हैं. किंतु उनके स्वास्थ्य में विशेष सुधार नहीं देखा जा रहा है. इससे मरीजों के परिजन परेशान दिखाई दिये. अस्पताल में भर्ती मरीजों में छतनी गांव निवासी संदीप यादव की चार वर्षीया बेटी टूसी कुमारी, रमेश प्रसाद की 15 वर्षीया बेटी ममता कुमारी, मुनीरक यादव की 9 वर्षीया बेटी छोटी कुमारी व 15 वर्षीय बेटी आरती कुमारी, मनोज यादव के आठ वर्षीय बेटे रोहित कुमार व पत्नी गुड़िया देवी, धनेश्वर यादव की बेटी नीलम कुमारी एवं अभिषेक कुमार के बेटे आर्यन कुमार के अलावा खुशियली बिगहा निवासी मिट्ठू राजवंशी के 55 वर्षीय बेटे सुरेश मांझी एवं अशोक यादव की 8 वर्षीय बेटी सुबेरी कुमारी शामिल हैं. ये सभी विगत तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में मौजूद परिजन सरजू यादव ने बताया कि छतनी गांव में शुरुआत के दिनों में दो-तीन मरीजों से बढ़ते-बढ़ते संख्या दर्जनों में पहुंच गयी. अस्पताल कर्मियों के रवैया से परेशान कई लोग निजी क्लिनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं, तो कई गरीब तबके के लोग सरकारी अस्पताल में ही किसी तरह अपना इलाज करवाने में जुटे हैं. गुरुवार को अस्पताल में डॉ राघवेंद्र भारती, डॉ मुकेश कुमार व डॉ शिवपुरारी अस्पताल में मौजूद थे. इनमें डॉ शिवपुरारी मरीजों का हाल-चाल लेते नजर आए.

क्या कहते हैं प्रभारी डीएस:

इस बाबत पर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि रजौली के विभिन्न गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है. इसके लिए पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से सजग है. इसके अलावा अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर रखा गया है. जिस दिन ज्यादा मरीज होते हैं, तो परेशानी होती है. क्योंकि हमारे अस्पताल का कुछ बेड ट्रामा सेंटर में लगा हुआ है. जहां मरीज भर्ती होने के लिए नहीं जाते हैं. इसके लिए उन्न जगहों से बेड मंगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मौसम में उतार चढ़ाव के कारण डायरिया का प्रकोप और बढ़ सकती है,इसलिए लोग सजग रहे हैं. वैसे प्रभारी डीएस दो दिनों से चिकित्सीय ट्रेनिंग में होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version