चौक में सो रही महिला को कोबरा ने जकड़ा, वनकर्मियों के उड़े होश 1

King Cobra गर्मियों के मौसम से ही लोग घर के बाहर सोने लगते हैं। खुले में सोना कभी कभी महंगा भी पड़ जाता है। शिकार की तलाश में जानवर भी घूमते रहते हैं। बारिश के दिनों में सांप जैसे जीव भी बाहर आ जाते हैं। बिल पानी से भर जाने के कारण सांप आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। ऐसे में बाहर सोने वाले लोगों को भी खतरा बना रहता है। सांप अनजाने में भी खतरा महसूस होने पर किसी को काट सकते हैं। किंग कोबरा ने बाहर सो रही महिला को अपनी जकड़न में ले लिया।
आज हम आपको वन विभाग की तरफ से शेर की गई एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप देखेंगे कि सांप एक बड़े से जानवर को जैसी कुंडली मारकर पकड़ता है ठीक उसी प्रकार एक सांप ने महिला को अपनी कुंडली में जकड़ रखा है। आइए देखते हैं इसके बाद क्या हुआ।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने सोशल मीडिया पर इस खतरनाक वीडियो को साझा किया और लोगों द्वारा भी इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह किंग कोबरा महिला से लिपटा हुआ है और उसे अपनी कुंडली में लपेट रखा है। इस किंग कोबरा वाले वीडियो को देखकर सभी लोग दंग रह जाएंगे।
रौंगटे खड़े कर देने वाला है यह विडियो King Cobra
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा को माना जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें किंग कोबरा ने एक महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसा माना जाता है कि सांपों की सभी प्रजातियों में किंग कोबरा सबसे जहरीला होता है और अगर एक बार या सांप किसी को डस ले तो उसकी जान बचपन बहुत मुश्किल है।
Clicck Here For Video
हाल की वीडियो साझा करने के साथ वन विभाग ने ऐसी भी खबर सामने लाई है कि किसी तरह महिला को बचाया जा सका और किंग कोबरा को भी सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।