गौतम गंभीर की सबसे खतरनाक खिलाड़ियो की लिस्ट में इन XI खिलाड़ियो का नाम शामिल, भारत के प्लेयर को कोई जगह नही 1
नई दिल्ली। इन दिनों क्रिकेट जगत में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नई-नई तरह की वर्ल्ड XI टीमों को चुनकर उनकी प्रतिभा के बारे में बता रहे हैं। जिसमें अभी हाल ही में भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ऐसे खास XI प्लेयर्स का चयन किया है जिनके साथ उनका सामना हुआ था। अब इसके साथ टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और मौजूदा हे ड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने खिलाफ बेस्ट XI चुनी है। गंभीर ने अपने खिलाफ खेले गए ऐसे 11 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनके साथ खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।
गौतम गंभीर की इस टीम में सबसे पहला नाम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ीयों का आता हैं, और इसके बाद साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ी ,श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम में से 1-1 खिलाड़ी का नाम शामिल है।
भारतीय गौतम गंभीर के बेस्ट XI खिलाडियों की लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का है,इसके बाद उनकी इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन और एंड्र्यू सायमंड्स का नाम भी शामिल है। गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी खतरनाक बताया है। जिसमें इन खतरनाक खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियो के नाम सामने आने के बाद साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें उन्होंने मोर्ने मोर्केल और एबी डिविलियर्स को भी खास खिलाड़ी बताया है।इसके बाद उन्होंने श्रीलंका से मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड से एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा को भी अपनी खास खिलाड़ियों की लिस्ट में इनका नाम शामिल किया है।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड XI:
एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), , ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)