गुजरात से पहुंचा राजगंज के मजदूर का शव, मुआवजे को ले लोगों ने एंबुलेंस रोकी
फोटो पांच : एम्बुलेंस घेरे खड़े परिजन व ग्रामीण फोटो छह : मृतक ललित कु महतो फाइल फोटो ग्रामीणों ने कहा- आश्रित को मुआवजा मिलने के बाद एंबुलेंस को किया जायेगा मुक्त राजगंज. राजगंज के निमकीटांड़ गांव निवासी मजदूर ललित कुमार महतो (38) की मौत गुजरात की एक कंपनी परिसर में गिरने से मौत हो गयी. ललित वहां कंपनी में वर्षों से कार्यरत था. कंपनी वाले ने वहां सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बिना मुआवजा दिये शव को एंबुलेंस से एक कर्मी के साथ घर भेज दिया. इधर, ललित का शव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण भड़क गये. दलुडीह ओवरब्रिज के नीचे एंबुलेंस को रोक कर ग्रामीण कंपनी से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. कंपनी ने मृतक के गांव के ही मजदूर धनंजय महतो को साथ भेजा है. एंबुलेंस में दो चालक हैं. मौके पर मौजूद मुखिया रिंकु महतो, पंसस अजीत कुमार महतो, झामुमो नेता गोविंद महतो, बिनोद महतो, मोती महतो ने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि के आने व मुआवजा देने के बाद भी शव को लिया जायेगा और एम्बुलेंस को मुक्त किया जायेगा. बताया जाता है कि धनबाद सिटी सेंटर में उक्त कंपनी का ऑफिस है. सी राजा व भगत नाम के मजदूर ठेकेदार ने ललित को वहां काम पर भेजा था. इधर, ललित की मौत की सूचना पर उसके पिता ननकू महतो, पत्नी मीना, पुत्र दीपक व पुत्री मुन्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है