भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्म काफी धमाल मचाने वाली होती है। इसके अलावा अधिकतर लोग भोजपुरी गानों के दीवाने है। काफी सारे भोजपुरी गानों में आपको ऐसे ऐसे शब्द देखने मिल जाएगे। जिसे आप बिना हेड फोन के सुन ही नही सकते है। गाने के बोल तो ठीक है लेकिन कुछ गाने तो इतनी हद तक खराब सीन वाले होते है की आप फैमिली के साथ देख भी नही सकते है। फिल्म ‘आंतकवादी’ में एक गाना है ‘लइहा बंगलिया से दवईया’ इस गाने में ऐसे ऐसे सीन दिए गये है की एक बार तो आपकी आँखे शर्म के मारे नीचे झुक जाएगी।
खेसारी लाल यादव संग सुभी शर्मा
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बनी फिल्म आंतकवादी में खेसारी लाल यादव और सुभी शर्मा ने एक साथ काम किया है। इस फिल्म में ‘लइहा बंगलिया से दवईया’ गाना है। इस गाने में खेसारी लाल यादव सुभी शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। इसमें दोनों ने इतने जबरदस्त सीन दिए है की आप एक परिवार के साथ तो दूर अकेले भी देखेगे तो शर्म से पानी पानी हो जाएगे। इस गाने में दोनों ने भरपूर रोमांस किया है।
करोडो लोगो ने देखा गाना
दरअसल ‘लइहा बंगलिया से दवईया’ गाना यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। वैसे तो इस गाने में दिख रहे सीन बहुत ही शर्मनाक है। लेकिन फिर भी क्या है की पब्लिक को मसाला चाहिए होता है। पब्लिक को इस गाने में बहुत अच्छा मसाला और रोमांस देखने को मिला है। इस वजह से गाने को पब्लिक ने पसंद भी किया है। अभी तक इस गाने को 146 मिलियन से अभी अधिक व्यू मिल चुके है। अगर आपने अभी तक इस गाने को नही देखा है तो देख सकते है। लेकिन अच्छा रहेगा आप अकेले में हेड फोन लगाकर ही देखे।