कौन है बाहुबली शंकर सिंह? नीतीश और तेजस्वी को निर्दलीय ने हराया
Bihar Politics जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं 2024 के चुनाव परिणाम के बाद बिहार को विशेष अहमियत मिलने लगी है। बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाना पड़ा ऐसे में चिराग पासवान और बिहार के अन्य नेता भी बढ़-चढ़कर सामने आए।
वही एक और नाम सोशल मीडिया पर गूंज उठा है कि आखिर कौन है बाहुबली शंकर सिंह? मीडिया पर अचानक सामने आए नाम शंकर सिंह को काफी ज्यादा अहमियत मिल रही है। आपको बता दे शंकर सिंह इस साल रुपौली विधानसभा सीट पर जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे पहली बार 2005 में लोजपा के टिकट पर इलेक्शन लड़ा और उन्हें जीत मिली उसके बाद लगातार बीमा भारती से चुनाव हारते हुए वह आगे बढ़े।
पार्टी का साथ छोड़ने से चमकी किस्मत Bihar Politics
अंत में थक हार साल 2024 के इलेक्शन में उन्होंने एलजेपी पार्टी का साथ छोड़ दिया। पार्टी का हाथ छोड़ने ही उनकी किस्मत चमक उठी। बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर अचानक 2024 के चुनाव में उन्हें जीत मिली। केवल इतना ही नहीं बल्कि लोजपा से नाता तोड़कर उन्होंने निर्दलीय इलेक्शन लड़ा और गठबंधन के साथ-साथ एनडीए की टीम भी देखती रह गई। विधानसभा सीट के इस शानदार जीत के बाद शंकर सिंह का नाम भी बिहार के बाहुबली नेताओं में शामिल कर दिया गया।
बाहुबली नेता के सामने आया शंकर सिंह का नया नाम
वीडियो पर सामने आई रिपोर्ट से यह पता चला कि शंकर सिंह ने सबसे पहले जदयू के कलाधर मंडल को 8211 वोट से हराया। इसके अलावे पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर मिली अपनी इस जीत के लिए उन्हें मीडिया पर खूब लाइमलाइट भी मिली। अपनी शानदार जीत के बाद 2024 के निर्दलीय शंकर सिंह को सभी राजनीतिक दलों से अच्छा समर्थन मिल रहा है और अब उनका नाम बाहुबली नेता की सूची में शामिल कर दिया गया है।