केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतनी पेंशन 1
आपको बता दें की केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय में ओल्ड पेंशन स्कीम की डिमांड कर रहें थे। अभी तक इस स्कीम पर सरकार का रुख भी साफ़ नहीं था लेकिन अब साफ़ हो चुका है की ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार विचार नहीं कर रही है हालांकि इसी बीच सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आयी। है जो की ओल्ड पेंशन स्कीम के जैसे ही है।
1 अप्रैल 2025 से होगी शुरू
बता दें की इस नई पेंशन स्कीम का लाभ आपको जल्दी ही मिलने लगेगा हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ जरुरी शर्ते भी रखी हैं। बता दें की इस नई पेंशन योजना का नाम यूनीफाइड पेंशन स्कीम है। इस स्कीम का कर्मचारियों को काफी बड़ा लाभ मिलेगा।
माना जा रहा है की नौकरी करने वाले 23 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना तय है। जानकारी दे दें की कमर्चारियों को एनपीएस और यूपीएस स्कीम में से किसी एक को चुनने का मौक़ा दिया जाएगा। आपको बता दें की यूपीएस स्कीम 1 अप्रैल 2025 से शुरु हो जायेगी। इस स्कीम का बड़ा लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। माना जा यूपीएस स्कीम में सरकार 18.5% का योगदान अपनी और से करेगी।
यूपीएस स्कीम की आवश्यक बातें
आपको बता दें की सरकार की और से यूपीएस स्कीम की शुरुआत कर दी है। इसको 1 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। इसमें कर्मचारियों क उनके वेतन का 50% हिस्सा अश्योर्ड पेंशन के रूप में दिया जाएगा। जिस कर्मचारी ने 25 साल तक नौकरी की है, उसको रिटायरमें से एक साल पहले नौकरी का औसत देने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 10 साल से 25 साल तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को उसी हिसाब से पेंशन देने का कार्य किया जाएगा।
यदि नौकरी करते हुए किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को 50 से 60 फीसदी पेंशन मिलेगी। आपको बता दें की इस योजना के अनुसार किसी भी केंद्रीय कर्मचारी को कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में अवश्य दिए जाएंगे। इसके अलावा ध्यान दें की सरकार मौजूदा समय की महंगाई के स्तर के हिसाब से पेंशन प्रदान करेगी।