कार की बैटरी खराब होने लगे तो मिलने लगते है ऐसे संकेत, तुंरत हो जाएं सतर्क 1
नई दिल्ली: कार चलाना तो हर की पसंद करता है लेकिन कार चलाने के साथ साथ इसके अंदर की चीजों के बरे में भी सीखना जरूरी होता है। जिससे प आने वाली परेशानियो से बच सकते है। कार को चलाने के लिए इंजन के साथ साथ बैटरी की भी महत्पूर्ण भूमिका होती है। यदि ये खराब हो जाती है तो कार को चलाना असंभव है। यदि समय पर इसमें ध्यान ना दिया जाए तो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे कि कार की बैटरी खराब होन से पहले कुच संकेतों का मिलना शुरू हो जाता है। इन संकेतों को पहचानकर आप समय रहते कार की बैटरी बदलवा सकते हैं और बीच रास्ते में परेशानियों से फंसने से बच सकते हैं।
इंजन स्टार्ट ना होना
कार में जैसे ही आप बैठते है तो यदि चाबी घुमाने पर इंजन स्टार्ट नहीं होता है, तो यह संभव है कि बैटरी पर्याप्त चार्ज नहीं है। आपकी कार की बैटरी खराब हो रही है।
धीमी रफ्तार का होना
आपकी कार का इंजन अगर स्टार्ट होता है, लेकिन उसकी रफ्तार पहले की अपेक्षा धीमी दिखने लगे तो यह भी बैटरी के खराब होने का संकेत है।
हेडलाइट्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम कमजोर
यदि कार की हेडलाइट्स कम रोशनी दे रही है इसके अलावा पावर विंडो या इंटीरियर लाइट कमजोर दिखाई दे रहे हैं तो यह बैटरी के खराब होने के संकेत हो सकते है।
बैटरी का फूलना या लीक होना
यदि कार की बैटरी फूल रही है या उससे कोई तरल पदार्थ लीक हो रहा है तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब हो गई है और इसे तुरंत बदल देना चाहिए।