कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा “पोषण उत्सव” काॅफी टेबल बुक का किया लोकार्पण
[ad_1]
कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा “पोषण उत्सव” काॅफी टेबल बुक का किया लोकार्पण
कानपुर: दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा “पोषण उत्सव” एटलस के क्षेत्रीय लोकार्पण की श्रृंखला के क्रम में शनिवार को एक कार्यक्रम राजभवन सभागार, बंगलुरु में किया गया।
कार्यक्रम में “पोषण उत्सव” काॅफी टेबल बुक का लोकार्पण कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन ने किया और उन्होंने पुस्तक की विषयवस्तु के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्री लहर सिंह, संस्थान के उपाध्यक्ष श्री निखिल मुँडले , कोषाध्यक्ष श्री वसंत पंडित , उद्योगपति श्री अनूप अग्रवाल, श्री सी एम एन शास्त्री सहित समाज जीवन के गणमान्य जनों के की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नानाजी के अनन्य सहयोगी रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री आर वी पंडित एवं डा. गौरीशंकर जी का सम्मान किया गया ।
ICAR पूसा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अमित गोस्वामी ने संचालन में सहयोग किया ।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट