एमपी में ट्रेन पलटने की साजिश, पटरी पर रखी गई सरिया और लोहे के टुकड़े
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के खास अवसर पर लोगों की आवाजाही काफी तेजी से होना शुरू हो गई है। रेल्वे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ खचाखच देखी जा सकती है। जिसके लिए रेल्वे प्रशासन की ओर से अलग ट्रेन को चलाएं जाने के निर्द्श भी जारी किए गए है। रेल्वे की ओर से दी जाने वाली सारी सुविधाएं दे जाने के बाद भी यात्रियों को एक भारी दुर्घटना के होने से बचाया जा सका।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर गोंदिया रेलवे लाइन पर ट्रेन के एक इंजन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी जिससे लिए ट्रेन के इंजन को पटरी से उतारने के लिए पटरी पर लोहे की मोटी रॉड रखी गई थी। हालांकि, यह बड़ा हादसा होते होते टल गया। रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटरी पर रखे लोहे के रॉड से टकराया इंजन
सामने आई जानकारी के अनुसार जबलपुर से रेलवे लाइन गोंदिया के लिए जाने नैनपुर पैसेंजर 05706 रोज शाम इसी रेल्वे लाइन से गुजरती है। और हर बार की तरह जब यह पैसेंजर ट्रेन 18 अगस्त की रात 10 बजे जब यह जबलपुर के कछपुरा स्टेशन से आगे बढ़ी, तो ट्रेन इंजन पटरी पर रखे गए 15 फीट लंबी 3 लोहे की रॉडों से जा टकराई। जिसके बाद ट्रेन रुक गई. हालांकि, हादसा होने से बच गया।
रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज
रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. अब रेलवे उन लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।