ऋषि कपूर की मौत का डॉक्टर ने कर दिया था खुलासा,’यह उनकी आखिरी रात है’, पिता को आखों सामने जाता देख नही रोए रणबीर.. 1
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने पिता की तरह एक अच्छे अभिनेता के रूप में उभरे। लेकिन उनकी जिंदगी भी एक फिल्मी कहानी की तरह रही। जहां उनकी आखों के सामने उनके पिता आखिरी सांस लेते नजर आए, लेकिन उस दौरान उन्होने अपनी आखों के आसूओं को आखों में ही सुखा दिया।
अभी हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के आखिरी पलों को याद करके इसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। जिसमें उन्होने बताया कि भले ही हमारे बाप- बेटे के बीच दूरियां थी, लेकिन आखिर वक्त में हम दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। रणबीर कपूर ने उस पल को याद किया, जब उन्हें हॉस्पिटल में पता चला कि उनके पिता ऋषि कपूर का निधन किसी भी वक्त हो सकता है, तो सुनते ही मुझे पैनिक अटैक आ गया था। रणबीर कपूर ने बताया कि वह पिता ऋषि कपूर के निधन पर रोए नहीं थे।
बता दे कि ऋषि कपूर का निधन मई 2020 में कैंसर की वजह से हुआ था। रणबीर कपूर ने बताया कि बचपन में मुधे पिता का खूब प्यार मिला लेकिन बड़े होन के दौरान उनके सख्त मिजाज ने हमारे बीच दूरियां बना दी।
रणबीर कपूर को आज भी है अफसोस
रणबीर कपूर ने बताया उन्हें इस बात को अफसोस आज भी है कि मैने दोनों के बीच की दूरियों खत्म क्यों नही कर पाया। उन्होंने कहा, ‘जब उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था, तब हमने सारे पल एक दूसरे के साथ बिताए थे। एक दिन अचानक पिता मेरे करीब आकर रोने लगे। वह कभी भी मेरे सामने कमजोर नहीं पड़े थे, लेकिन उस दिन वो अपने को असहाय महसूस कर रहे थे। जो मेरे लिए बहुत अजीब था। उस समय मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं उन्हें थामूं या फिर गले लगाऊं। मुझे उस दिन अपने रिश्ते की दूरी का एहसास हुआ। मुझे गिल्ट महसूस होता है, मै इतनी हिम्मत क्यों नही कि हमारे बीच की दूरियों को मिटाकर मैं उन्हें गले लगा लूं और उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं।’ इस बात का अफसोस मुझे पूरी जिंदगी रहेगा।