उफनती नदी के सैलाब में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, भाई के बचाने मां-बेटी कूंदी 1

नई दिल्ली। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से कड़े निरद्रेश मे भी जारी किए गए है कि इस समय कोई भी नदी झरनों में पिकनिक मनाने ना जाएं। लेकिन थोडी से गलती एक बड़ी अनहोनी का रूप ले लेती है। जिसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में देखने को मिला। जहां नर्मदा नदी में नहाने गया एक परिवार के तीन लोग मौत के आगोश में हमेशा हमेशा के लिए सो गए।

बताया जा रहा है जिले के महेश्वर के नर्मदा नदी के पेशवा घाट की यह घटना उस समय की है जब इंदौर का राजपूत परिवार उफनती नदी में नहाने के लिए गया था। तभी नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय विक्रम (पिता कारण सिंह) डूबने लगा। बेटे को पानी में डूबता देख 44 वर्षीय मां उर्मिला और 25 वर्षीय शादीशुदा बहन मोहिनी (पति संजय दास विक्रम) ने पानी में छलांग दी।

लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि एक एक करके तीनों पानी में बहते हुए डूब गए। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। तभी तैराक लोगों को वहां उन लोगों के लिए जब  भेजा गया तो महिला उर्मिला और बहन मोहिनी का शव निकाल लिया गया हैं। इसके बाद विक्रम की तलाश की गई तो उसकी भी मौत हो चुकी है।

एसडीएम अनिल जैन का कहना है कि इंदौर के अरविन्दो अस्पताल के पास रहने वाला राजपूत परिवार घूमने के लिए महेश्वर आया था। यहां पेशवा घाट पर वे नहाने के लिए पहुंचे। ये घाट नहाने के लिए प्रतिबंधित है। यहां नहाने के दौरान महिला और उसकी शादीशुदा बेटी की मौत हो गई। महिला के बेटे ने भी डूबने से दम तोड़ दिया है।


[ad_2]
Exit mobile version