इस SUV कार पर मिल रहा 12 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, जानें कब तक मिलेगी ये छूट 1
नई दिल्ली। राखी का त्यौहार आने के बाद से त्यौहारों की छड़ी लगना शुरू हो जाती है। और कपंनियां कारों को सेल करने के लिए भारी भरकम डिस्काउंट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अब इसके बीच एक अमेरिकन कंपनी जीप ने अपनी SUV पर इतना डिस्काउंट दिया है, कि आप भी सुनकर हैरान हो जाएगें।
अमेरिकन कंपनी जीप ने अपनी नई SUV Jeep Grand Cherokee पर 12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, इस SUV का सिर्फ एक लिमिटेड वैरिएंट पेश किया गया है। यदि आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो इस महीने तक ही SUV पर इतना डिस्काउंट मिल रहा है। मार्केट में इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 80 लाख 50 हजार रुपये है।
Jeep Grand Cherokee का इंजन
Jeep Grand Cherokee कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है , जिसे 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इस एसयूवी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगें।
Jeep Grand Cherokee के फीचर्स
Jeep Grand Cherokee के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके इंटीरियर में 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, 10 इंच का हेड्स अप डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन रेडियो, के अलावा कार में पहली बार 10.25-इंच पैसेंजर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस पाथ डिटेक्शन सिस्टम, पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, ड्राइवर एक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ 6 एयरबैग्स भी दिए गए है।