इस साल के अंत तक गया-किऊल रेलखंड के दोनों ट्रैकों पर रफ्तार भरेंगी ट्रेनें
गया. गया से किऊल आने-जाने वाले लोगों के लिए खास खबर है. जल्द ही गया-किऊल रेलखंड के अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. जल्द ही काम पूरा होने की संभावना है. अधिकारियों की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों के परिचालन करने पर विचार-विमर्श किया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नवंबर या दिसंबर तक दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इधर, रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों से निर्देश मिला है. बता दें कि किऊल-गया रेलखंड पर 129 किमी मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. इस साल 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण पूर्ण होने की संभावना है. ट्रेनों का परिचालन करने के लिए गया-किऊल रेलखंड के अंतर्गत वारिसलीगंज, तिलैया, नवादा व किऊल के लिए ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा है. रेलवे अधिकारियों ने ट्रायल के दौरान रेलवे ट्रैक को आधुनिक मशीनों से भी जांच की है. जांच के दौरान कोई भी कमी नहीं पायी गयी है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. हालांकि, गया जंक्शन से तिलैया रेलवे स्टेशन तक दोनों लाइन अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जैसे ही गया-किऊल रेलखंड पर दोहरीकरण का काम खत्म हो जायेगा. वैसे ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि 28 जून से लेकर दो जुलाई तक गया-किऊल रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग किया गया था. इस दौरान आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है