इस देश में आसमान से गिरी चीज से फैल गई दहशत, नॉर्थ कोरिया का तानाशाह है सका जिम्मेदार 1
![North Korea Balloons](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/इस-देश-में-आसमान-से-गिरी-चीज-से-फैल-गई-780x470.jpg)
नई दिल्ली।: नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर और तानाशाह किम जोंग अपने देश की जनता पर अत्याचार तो करते ही है लेकिन दूसरे देश के लोगों पर भी अपना कहर बरसाने में बाज नही आते है। इन दिनों दक्षिण कोरिया- साउथ कोरिया के द्वारा की जाने वाली हरकतों से परेशान हो चुका है। यह देश लगातार गंदगी के गुब्बारे इस देश पर छोड़ रहा था। इन गुब्बारों में कचरा भरा हुआ पाया गया है।
दक्षिण कोरिया की हरकतो से तंग आकार उत्तर कोरिया ने भी इसके जबाब में गुब्बारे उड़ाने शुरू कर दिए हैं। इसके विरोध में अब तेजी से सीमा पर लाउडस्पीकर के द्वारा इसका प्रचार कर जवाब दिया जाएगा। दक्षिण कोरिया ने अब उत्तर कोरिया के इस तनाशाह व्यवहार को देखते हुए सीमा पर अपने प्योंगयांग विरोधी प्रचार प्रसार को बढ़ा दिया है। अब उत्तर कोरिया की ओर से कचरा भरे गुब्बारे और अधिक उड़ाए जा रहे है।
लाउडस्पीकर से मचाया जाएगा शोर
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के द्वारा गुब्बारे छोड़े जाने की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि गुब्बारे सीमा पार कर दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के उत्तर में उड़ते आ रहे थे. हमने कई बार चेतावनी दी थी, सेना अब हर जगहों पर अपना मोर्चों सभाले हुए है। और लोगों को अगाह भी किया जा रहा है कि जमीन पर गिरती हुई चीजों में हाथ ना लगाएं। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की ये हरकते काफी घातक हो सकती हैं। जिसकी जिम्मेदार वहां की सरकार होगी।
2 हजार से ज्यादा गुब्बारे में था कचरा
किम जोंग ने साउथ कोरिया की तरफ 2,000 से ज्यादा गुब्बारे छोड़े हैं, जिनमें रद्दी कागज, कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े और गोबर भरा हुआ रहता है। मई के आखिर में कपड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी और खाद से भरे गुब्बारे भेजे गए थे।