आखिरकार 10 साल डेटिंग के बाद सब हुआ पक्का, हनीमून की छोटी सी गलती पड़ गई भारी 1

नई दिल्ली।शादी के बाद जिंदगी की नई शुरूआत करने के लिए हर कपल का एक साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना काफी जरूरी होता है। जो हर किसी लड़की का सपना होता है तकि वो एक साथ रहकर पति के साथ कही ऐसी जगह पर जाए जो उनके लिे यादगार पल बन जाए। क्योंकि हनीमून ही एक ऐसा समय होता है जो हर कपल कोे लिए यादगा पल होता है। लेकिन जब ये हनिमून किसी दूसरे कारण से यादगार बन जााए तो कपल की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। जिसके बाद दोने को बीच नजदिकियां कम दूरिया ज्यादा देखने को मिलता ही। ऐसा ही एक मामला अभी हा ही में देखने व सुनने को मिला जहां एक लड़की का हनीमून उसके लिए दर्दनाक साबित हुआ है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ट्रेसी (30 साल) और ब्रायन (29 साल) नाम के यह कपल 10 साल से रिलेशनशिप में एक साथ रह रहा था। इस बीच शादी से पहले ही दोनों के दो बच्चे भी हो गए । 10 साल तक रहे रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन जब दोनों की शादी हुई तो उनके साथ ‘पैकेज डील’ में ट्रेसी की मां भी मिली। जो हर वक्कत उनके साथ ही बनी रहती थी। इसका बात का खुलासा आई लव ए ममाज़ बॉय नाम के एक टीवी शो में ब्रायन ने बताया, ‘ मां जेन ने कभी खुद शादी नहीं की। इसलिए ब्रायन चाहता था कि उसके साथ ही उसकी मां हमारी शादी के हर पल को साथ मिलकर एन्जॉव करें। शो में अपनी स्टोरी शेयर करते हुए ट्रेसी ने कहा, ‘मुझे अपने सारे मूमेंट मांं जेन के साथ ही शेयर करने पड़ते हैं क्योंकि ब्रायन उन्हें हर चीज में शामिल कर देता है। अब हालात ऐसे बनने लगे थे जिससे लगने लगा था कि ब्रायन से शादी करने का मतलब उसकी मां से भी शादी करना है। ‘ ‘ट्रेसी ने बताया , मां के चलते ब्रायन मुझे ज्यादा प्राथमिकता नही दे पाता था’
ट्रेसी ने बताया कि हद तो तब हो गई जब हम लोग हनीमून के लिए निकले तो साथ में उसकी मां भी चलने को तैयार हो गई। मां के सामने तैयार देख ट्रेसी का सारा मूड खराब हो गया। लेकिन ट्रेसी ने अपने आप को संभालते हुए ब्रायन को कुछ बोलना उचित नही समझा। इसी बीच ट्रेसी और ब्रायन के इस हनीमून पर मां जेन पूरे समय उनके बच्चों को संभाल रही थी, इसलिए ट्रेसी को भी थोड़ी सहुलियत हो गई। लेकिन ट्रेसी की ये खुशी ज्यादा समय की नही थी।
हनीमून पर ट्रेसी और ब्रायन जब एक साथ हॉट टब में एंजॉय कर रहे थे तभी उसकी मां भी बच्चौो को छोड़कर उनके पास जैकूज़ी में आ गई। जब ब्रायन ने मां से अपने बच्चों के बारे में पूछा तो जेन ने बताया कि उसने दोनों बच्चों को किसी बेबीसिटर के पास छोड़ा दिया है. जेन ने ब्रायन से कहा, ‘मुझे जब पता चला कि होटल में बेबीसिटिंग की भी सर्विस है. तो मैने बच्चो को उनके पास छोड़ दिया हैं.’ ये सुनने के बाद ट्रेसी को इतना गुस्सा आया कि वह तुरंत वहां से उठकर बाहर चली गई.।
ट्रेसी ने बाद में गुस्से से कहा , ‘क्या जेन सच में सीरियस है? क्योंकि जो उन्होने किया वो सही नही था। वो कैसे हमारे बच्चों को किसी भी बेबीसिटर के पास छोड़ सकती है.’ ट्रेसी मे कहा, ‘अगर मुझे बच्चों के लिए होटल के बेबीसिटर का इस्तेमाल ही करना था तो हम जेन को अपने साथ इस ट्रिप पर क्लायो लाएं। ट्रेसी और ब्रायन कीे इस रिश्ते की कहानी को सुनने को बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है ऐसा सास को कपल से दूर हो जाना चाहिए।