राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं। मुकेश भाकर के निलंबित होने के बाद से ही कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पार्टी की महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। इस मुद्दे पर विधायकों ने चादर बिछा कर रात भर प्रदर्शन किया है।
इस हंगामे के बीच में अशोक चांदना के धरने का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं। अब इस वीडियो को बीजेपी शेयर करके खूब हमलावर हो रही है।
दीया कुमारी ने अशोक चांदना पर किया हमला
इस वीडियो को राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी शेयर किया है, जिसमें अशोक चांदना एक महिला विधायक के लिए कह रहे हैं कि ‘जिसको बड़ा नेता बनना होगा वो दबाएगी पैर…’। इस पर अब दीया कुमारी ने हमला बोलते हुए लिखा है कि, ‘पूर्व मंत्री की महिला विरोधी सोच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान को घोषित कर चुके हैं मर्दों का प्रदेश’
तो वहीं, दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी के बारे में बात करते हुए उनसे सवाल किया कि अब लड़की इनसे कैसे लड़े? उनका यह तंज प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे पर था।
मुकेश भाकर के निलंबन पर हुआ हंगामा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अगस्त को राजस्थान विधानसभा सत्र में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित कर दिया था। उनके खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर अन्य कांग्रेस विधायक काफी नाराज हो गए थे और सदन में हंगामा हो गया था। इस हंगामे के बीच में विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को बुलाकर मुकेश भाकर को बाहर निकालने के लिए कहा है। इस धक्का मुक्की में कई विधायक गिर गए थे और इस बीच में महिला एमएलए को भी धक्के लगे थे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में महिला विधायकों से बदसलूकी का दावा किया था।