अभिषेक बच्चन का तलाक के पोस्ट पर लाइक करना पड़ा महंगा, अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात- ‘कठिन…जिंदगी आसान नहीं होती’ 1
नई दिल्ली. ब़लीवुड के गलियारों में रिश्ते बनने और बिगड़ने की बाते जल्द ही वायरल हो जाती है। जिसमें इन दिनों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभी हाल ही में अंबानी परिवार के घर हुई शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन का अबिनेष बच्चन के साथ या उनके परिवार के साथ ना आना साफ जाहिर कर रहा था कि इन बीच कुच ऐसी खिचड़ी पक रही है जो रिश्तों को दूरिया बनाने का काम कर रही है। अब इससे साफ जाहबिर हो रहे है कि अमिताभ बच्चन के परिवार के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का मतभेद काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
लेकिन अभी इस बात को लोग समझने को कोशिश ही कर रहे थे कि अभिषेक बच्चन ने तलाक के पोस्ट को लाइक करके खबरों को फिर से हवा दे दी। अब इन खबरों के बीच बिग बी ने भी एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो चर्चा कारण बन गया है।
अपने काम के साथ साथ हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते में हो रही अनबन की खबरों को देखते हुए एक पोस्ट शेयर करके लोगों के मुंह पर ताला लगाने की कोशिश की है लेकिन बिग बी का पोस्ट सुर्खियों बटौर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है- जिंदगी आसान नहीं होती
T 5076 – … back to arduous work .. tough .. but life is never easy .. pic.twitter.com/9MhrO77OVY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 18, 2024
वायरल हुआ पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर हुए लिखा- ‘कठिन काम पर वापस लौटना.. कठिन.. लेकिन जीवन कभी आसान नहीं होता…’ बिगड़े रिश्तों के अटकलों के बीच बिग बी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ग्रे तलाक के बढ़ने पर था तलाक वाला पोस्ट
आपको बता दें हिना खंडेलवाल नाम की यूजर्स ने पोस्ट में लिखा था ‘ जब हम एक दूसरे से प्यार करते है और एक समय के बाद वो खत्म होने लगता है तब उस दौरान कपल आसानी से तो अलग हो जाते हैं। क्या मजबूर करता है उन्हें तलाक लेने को और क्यों इतने तलाक बढ़ रहे हैं। तलाक सबके लिए आसान नहीं है। लेकिन कभी-कभी हम जैसा सोचते हैं वैसा होता नहीं है। लेकिन लोग इतने सालों तक साथ रहने के बाद जब अलग होते हैं तो क्या दर्द नही होता है। कैसे निकलते है इस दर्द से..
[ad_2]