अनंत और राधिका ने साझा की शादी के शुभ समारोह की तस्वीरे, खुशी से खिला सभी का चेहरा 

Anant Radhika Wedding Updates जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं इन दिनों पूरे भारत में राधिका और अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा बनी हुई है। ऐसे में नव विवाहित जोड़े को देश-विदेश से लोग बधाइयां देने पहुंचे। शादी समारोह खूब अच्छे से पूरा हुआ।

राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी के शादी को लेकर अब तक लोगों के मन में खुशियां देखने को मिल रही है। अंबानी परिवार के शहजादे और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई को जिओ सेंटर मुंबई में पूरी हुई। जोड़ी को बधाई देने के लिए हॉलीवुड बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर नेता मंत्री और सभी VIP गेस्ट शामिल हुए।  

सामने आ रही शादी की तस्वीर 

राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी की तस्वीर लगातार सामने आ रही है। ऐसे में कई सिलेब्रिटीज की खूबसूरत तस्वीर तो कई जगह दूल्हा-दुल्हन की रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई। लोगों ने तस्वीर पर अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट को खूब बधाई दी और नवजीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद भी दिए। वही एक तस्वीर को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया जिसमें अनंत अंबानी राधिका की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं और उनकी मान्यता अंबानी उनकी सहायता कर रही है। तस्वीर में आप देखेंगे कि किस तरह राधिका मरचेंट सिंदूर पडते ही चमक उठी। खुशी से उनका चेहरा खिलने लगा।  

फेरे में पहने नव जोड़े ने रॉयल ड्रेस 

अगर आपने भी शादी की तस्वीर देखी होगी तो बेशक आपका ध्यान भी दुल्हन राधिका मरचेंट के भारी भरकम डिजाइनर लहंगे पर जरूर क्या होगा। आपको बता दें दुल्हन ने आइवरी कलर की जरदोजी कट वर्क वाला लहंगा पहन रखा है जिस पर उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा कैरी किया था। इसके अलावा एक 5 मीटर का लंबा दुपट्टा उनके कपड़े के पीछे फैला हुआ है। इसके अलावा खूबसूरत लग रहे थे दूल्हे राजा भी। अनंत अंबानी ने अपनी शादी के समारोह के लिए गोल्डन शेरवानी और मैचिंग स्टॉल कैरी किया था। साथ ही साथ एक खूबसूरत डिजाइनर ब्रोच भी था। 


[ad_2]
Exit mobile version