Fashion
अधिवक्ता विकेश नेगी को जिला बदर किए जाने पर अधिवक्ताओं में रोष, की ये मांग
[ad_1]
R.A कंस्ट्रक्शन की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक। शुभकामनाएं
देहरादून: बार एसोसिएशन देहरादून अध्यक्ष व सचिव को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र प्रस्तुत करते समय विनोद कुमार अधिवक्ता व अधिवक्ता राकेश पाल ने कहा कि दिनांक 25.7.24 को अधिवक्ता विकेश नेगी को जिला बदर किया गया ऊक्त कार्यवाही से अधिवक्ता समाज मे अत्यधिक रोष व्यापत हैं .
ऊक्त मामले में जिला अधिकारी व पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है ऊक्त ज्ञापन देने वालो में अधिवक्ता प्रमिला रावत, संजय शर्मा अधिवक्ता, सुनील धीमान अधिवक्ता, संजय कुमार अधिवक्ता , निखिल कुमार अधिवक्ता, रितेश कुमार अधिवक्ता, शान्ति प्रसाद अधिवक्ता, सचिन दीक्षित अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.
57 Views