![madhya pradesh rains](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/%E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87-24-%E0%A4%98%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%9C-%E0%A4%9A%E0%A4%AE%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5.jpg)
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जुलाई के महीने में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई, तो कुछ जगहों पर अभी भी किसान पानी के गिरने का इंतजार कर रहे है। लगी हुई फसलें सूखने की कगार में है ऐसे में किसान को पानी बरसने को लेकर बैचेनी हो रही है। अब मौसम विभाग ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के संकेत दिए है।
‘पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना’
इस मानसून के सीजन में सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश में भोपाल, रायसेन, सिवनी जिले में देखने को मिली है, जहां 31.26 इंच बारिश हुई है। आज यानी 31 जुलाई से एक और मजबूत मौसमी सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे 31 जुलाई को पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें मंडला, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी और अनूपपुर जिले शामिल है जहां भारी बारिश के होने का अलर्ट जारी किया गया है।
‘इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी’
मौसम विभाग ने आज सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बताई है। वहीं, प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून का जोर तेजी के साथ गुना, रायसेन और मंडला से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इसके अलावा दो अन्य प्रणालियाँ भी सक्रिय हैं, जो लगातार बारिश होने का संकेत दे रही है।