अगर आज लिया 12,000 की SIP तो कब तक मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, देखें पूरी स्पेसिफिकेशन
SIP Updates अगर आप भी लंबे समय के लिए अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तो SIP में पैसे लगाना आपके लिए बहुत अच्छा तरीका हो सकता है। लेकिन इसके पहले आपको पता होना चाहिए कि म्यूचुअल फंड SIP आपके लिए सेफ है या नहीं।
हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप म्युचुअल फंड में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तो हम आज के आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल्स बताएंगे। जी हां सामने आ रही डिटेल्स के मुताबिक 12000 की एसआईपी को आपको कितने दिनों के लिए अपने पैसे निवेश करने हैं जो आप करोड़ों का फायदा मिल सकता है।
AMFI रिपोर्ट ने साझा किए डीटेल्स
AMFI के आंकड़े बताते हैं कि अगर आप लंबे समय के लिए पैसे निवेश करना चाहते हैं तभी म्युचुअल फंड आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। जी हां म्युचुअल फंड की एसआईपी के जरिए निवेशकों को सिर्फ बाजार के आकर्षण रिटर्न ही नहीं बल्कि कंपाउंडिंग का भी फायदा मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी खासी रकम लंबे समय के लिए निवेश करनी होगी।
कितने साल में मिलेगा रिटर्न SIP Updates
सबसे पहले तो अगर हम कैलकुलेशन की बात करें तो आपको बता दें आप मंथली रूप से अगर ₹12000 की एसआईपी करते हैं तो आपको एक करोड रुपए का फंड बनाने में 12% के हिसाब से 19 साल का समय लगेगा। अगर आप म्युचुअल फंड में हर महीने ₹12000 का निवेश करते हैं तो 12% की अनुमानित सालाना रिटर्न के अनुसार 19 साल बाद आपको एक करोड रुपए दिए जाएंगे।