अंबानी परिवार के हर कार्यक्रमों से कोसों दूर रहते हैं ये सुपस्टार, राधिका-अनंत की शादी में भी नहीं हुए शामिल 1
नई दिल्ली: 12 जुलाई को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनियाभर की महान हस्तियां शामिल हुई। जिसमें रंगबिरगीं ड्रेसेस के साथ ब़लीवुड का हर बड़ा सितारा चमकता हुआ नजर आया। लेकिन इनमें से कुछ स्टार्स ऐसे भी है जिन्होने हमेशा की तरह इस शादी से दूरी बनाकर रखी।
अंबानी फैमिली का कोई भी किसी तरह का फंक्शन हो सलमान शाहरुख अमिताभ बच्चन से लेकर हर स्टार्स अपनी-अपनी फैमिली के साथ सम्मलित होता है। लेकिन आज हम उन सितारों के बारे में बता रहे है तो अंबानी के यहां किसी भी फंक्शन में ये लोग नजर नहीं आते हैं जानते इनके बारे में..
एक्ट्रेस कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत ना किसी अवॉर्ड शोज में जाना पसंद करती है नाही अंबानी परिवार के किसी इवेंट्स में जाना उन्हें पसंद है। वो इस घर की किसी भी पार्टीज में नजर नहीं आती हैं।
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी
बॉलूवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक बड़ा नाम है। जिनकी फिल्मों के लोग दीवाने होते हैं. नवाजुद्दीन बॉलीवुड को किसी भी पार्टी में जना अच्छा नही लगता है फिर चाहे वो अंबानी की पार्टीज हो या किसी खास इवेंट की वो कभी नहीं सम्मलित होते हैं।
सनी देओल
सनी देओल के भी किसी भी अवार्ड शोज के साथ पार्टीज में शामिल होना पसंद नहीं हैं। इसलिए वो अंबानी पार्टी में भी शामिल नही हुए है, वो किसी पार्टी में नजर नहीं आते है। और इन्ही के तरह उनके छोटे भाई बॉबी देओल है जो अंबानी की पार्टी में नजर नहीं आते हैय़
एक्ट्रेस तब्बू
एक्ट्रेस तब्बू को भी आप हर छोटे-बड़े इवेंट में देख सकते है लेकिन वो भी अन्य कलाकार की तरह अंबानी के घर की पार्टी का हिस्सा नहीं बनती हैं।
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा और जीजा निक जोनस तो अंबानी केघर की बारात में खूब नाचते-गाते नजर आए. लेकिन उनकी बहन परिणीति चोपड़ा को अंबानी के यहां के किसी भी फंक्शन में जाना पसंद नही है।