₹8.69 लाख में 7 सीटर कार जो स्कॉर्पियो, क्रिस्टा और XUV700 को भी छोड़ दे पीछे
इन दिनों मार्केट में 7 सीटर कार का दबदबा देखने को मिल रहा है। अब काफी लोग 4 सीटर कार की जगह 7 सीटर कार खरीदना पसंद कर रहे है। जब 7 सीटर कार की बात आती है तब महिंद्रा, टोयोटा और मारुती की बात की जाती है। इन सभी कंपनी की 7 सीटर कार की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। अब पिछले 6 महीने के बिक्री के आंकड़े सामने आये है। जिसमे मारुती की Maruti Ertiga बिक्री के मामले में अव्वल नंबर पर रही है। इसने महिंद्रा और टोयोटा की 7 सीटर कार को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ा है। आइये इन कार के कुछ बिक्री के आंकड़े देख लेते है।
टॉप सेलिंग 7 सीटर कार फरवरी से जुलाई
पिछले 6 महीने में Maruti Ertiga की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। फरवरी से जुलाई तक Maruti Ertiga के टोटल 89,447 यूनिट्स सेल हुए है। जबकि बात की जाए अन्य 7 सीटर कार के बारे में तो महिंद्रा स्कोर्पियो के 83,270 यूनिट्स, मारुती इक्को के 69,873 यूनिट्स, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के 53,356 यूनिट्स और महिंद्रा XUV 700 के 37,996 यूनिट्स सेल हुए है। इन बिक्री के आंकड़ो में Maruti Ertiga नंबर वन पर देखने को मिल रही है।
Maruti Ertiga की कीमत और फीचर्स
Maruti Ertiga का सबसे ज्यादा सेल होने के पीछे इसकी कीमत को माना जाता है। भारतीय बाजार में Maruti Ertiga की शुरुआती एक्स शो-रूम प्राइस 8.69 लाख रूपये के करीब है। यह एक मात्र कार ऐसी है जो कम कीमत में लग्जरी फीचर्स के साथ मिल जाती है। इस वजह से काफी लोग Maruti Ertiga खरीदना पसंद करते है। अगर बात की जाए इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें ग्राहकों को एडवांस और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा टॉप टेक्नोलोजी से भरपूर फीचर्स इस कार में देखने को मिलते है। Maruti Ertiga फीचर्स के साथ लुक में भी काफी शानदार कार है।