[ad_1]
R.A कंस्ट्रक्शन की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक। शुभकामनाएं
देहरादून: राजेंद्र नगर में सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू प्रीति आर्या के प्रयासों से प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 82 लोगों का उपचार हुआ सभी की निःशुक दवाइयां दी गयी।
इस दौरान 10 लोग ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। सामाजिक कार्यकर्ता साहू ने बताया सभी का कल रुद्रपुर प्रभु नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस अवसर प्रतीक सक्सेना सना नाज स्वीटी सरकार शिवम शर्मा मोहित मेहता एक समाज श्रेष्ट समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रीती आर्या ने कहा समाज हित मे सदैव प्रयास जारी रहेगा।
19 Views