हाई अलर्ट! इन नंबरों से कॉल उठाना पड़ेगा महंगा, हो सकता है फ्रॉड 1

जैसे जैसे टेक्नोलोजी एडवांस होती जा रही है वैसे वैसे टेक्नोलोजी से जुड़े काफी स्कैम भी देखने को मिल रहे है। आज हम आपको अलर्ट करने के लिए आये है। दरअसल काफी दिनों से लोगो के व्हाट्सअप पर अलग-लग नंबर से कॉल आ रहे है। जो नंबर दिखने में आपको कुछ अलग दीखते है। अब स्कैमर लोगो को व्हाट्सअप पर कॉल करके फ्रोड कर रहे है। कुछ सीरिज के नंबर होते है जिसे आपको उठाने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नही करते है और कॉल को उठा लेते है। तो आपके बैंक में पड़ा आपकी मेहनत का पैसा गायब हो सकता है।

इन नंबर से आने वाले कॉल से बचे

अगर आपके व्हाट्सअप पर या फिर ऐसे भी कोई सामान्य कॉल आता है जिसके आगे +212 या +27 कोड लिखा हुआ है। तो ऐसे कॉल को रीसिव करने से बचे। यह कोड वाले नंबर इंटरनेशनल नंबर लगते है। काफी फ्रोड लोग बाहर देश से तो काफी फ्रोड लोग देश के अंदर रहकर यह फ्रोड कर रहे है और भोले भाले लोगो को फसा रहा है। इन दोनों कोड़ से आने वाले फोन को उठाने से बचे इसके अलावा +251, +60, +62, +84, +254 जैसे सीरिज वाले फोन को उठाने से बचे।

कैसे करते है फ्रोड

फ्रोड करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सअप कॉल किया जाता है। कई बार सामान्य कॉलिंग भी करते है। जिसमे आपको लगेगा की इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया है। अगर आप इस कॉल को उठा लेते है तो सामने वाला व्यक्ति आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर देता है। जिसमे आपको कहा जाता है की आप घर बैठे हजारो रूपये कमा सकते है। इसके बाद आपसे कुछ यूट्यूब चेनल और सोशल मिडिया पेज को लाइक करने के लिए कहा जाता है।

आपसे धीरे धीरे छोटे छोटे काम करवाए जाते है और आपका भरोसा जीतने के लिए आपके खाते में 200 से 500 रूपये डाले जाते है। इसके बाद आपसे एक एप्स डाउनलोड करवाया जाता है। अब आपसे बोला जाता है की आगे काम करने के लिए आपको कुछ निवेश करना होगा जिसमे आपका पैसा डबल हो जायेगा। आप छोटा निवेश करते है तो आपको कई बार डबल पैसा दे भी दिया जाता है। लेकिन बड़ा निवेश करते है स्कैम करने वाले भाग जाते है। आपका कोई कनेक्शन उनके साथ नही रहता और आप फ्रोड का शिकार बन जाते है।

 


[ad_2]
Exit mobile version