हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीसरा फरार

मेसरा. बीआइटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी विकास स्थित रिंग रोड के पास शनिवार की देर रात पुलिस ने हथियार की बिक्री करने पहुंचे दो आरोपियों को एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किये गये. पुलिस के अनुसार तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस के मुताबिक नेवरी विकास रिंग रोड पर तीन युवकों के हथियार के साथ पहुंचने की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में चुट्टू निवासी अरमान आदिल उर्फ साजन अंसारी (20) और नेवरी केंदुआटोली निवासी सौरभ सिन्हा(20) शामिल हैं. दोनों हथियार के खरीदार का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है