स्कूल में गंदी हरकत करते पकड़े गए कुक और ठेकेदार का पति, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन कुछ लोगों की गलत मानसिकता और आचरण इसको मैला कर देता है। ऐसा ही एक मामला रीवा के एक स्कूल से सामने आया है, जिसके बाद से उसके बारे में चर्चा हो रही है।

दरअसल, यहां पर मध्यान भोजन की संचालिका का पति और भोजन बनाने वाली महिला को साथ में अश्लील हालत में देखा गया था। इसके बाद ये मामला जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा पाल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरन्त जिला शिक्षा अधिकारी को इसके जांच के आदेश दिए और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल के बच्चों ने की शिकायत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उस स्कूल में खाना बनाने वाली महिला और समूह अध्यक्ष के पति स्कूल के ही परिसर में शारीरिक संबंध बनाते पकड़े गए थे। इस अश्लील हरकत को करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने देख लिया। इसके बाद बच्चों ने तुरंत ही इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल को कर दी। प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले की जानकारी ग्राम सरपंच को लिखित में दी और उन दोनों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की हैष

मामले में जांच के दिए आदेश

बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल के प्राचार्य ने उस खाना बनाने वाली महिला को स्कूल से बाहर जाने के लिए कहा, पर वह महिला अपनी इस हरकत पर शर्म करने के बजाय स्कूल परिसर में ही मौजूद रही और फिर गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद उसने अपने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए दोषी पुरुष को भी साथ में बुला लिया और वह भी उसके साथ में गाली-गलौज करने लगा। लेकिन इस अश्लील घटना की सूचना रीवा कलेक्टर को मिली तो वह तुंरत ही एक्शन मोड में आ गई और DO को इसके जांच करने के आदेश दे दिए।


मन शुरू से ही पत्रकारिता में रमता था। भारत में पत्रकारिता का युग आता भी है और…
More by Rashmi Kumari

[ad_2]
Exit mobile version