सोना-चांदी खरीदने का गोल्डन चांस खत्म, कीमतों में जोरदार उछाल
Gold Price: सोना-चांदी खरीदने का गोल्डन चांस खत्म हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी होने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार 20 अगस्त 2024 को सोना 1,400 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को यह 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये की बढ़त के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पहले शुक्रवार को इसका भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.
वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट के बाद सोना क्यों सस्ता हुआ था?
वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी. 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. इस बीच, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी.
20 अगस्त 2024 को वायदा बाजार में सोने का भाव क्या था?
20 अगस्त 2024 को वायदा बाजार में सोने की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव एक रुपये की गिरावट के साथ 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,375 लॉट का कारोबार हुआ. अंतराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत चढ़कर 2,542.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.
20 अगस्त 2024 को वायदा बाजार में चांदी की कीमत क्या थी?
20 अगस्त 2024 को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 425 रुपये की तेजी के साथ 84,763 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 425 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,763 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 23,316 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.93 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसे भी पढ़ें: सट्टा में दांव लगाने पर सीधे जेल, कानून की चंगुल से निकलना भी मुश्किल
इसे भी पढ़ें: केला और बांस के बगीचे में छिपा था सोना तस्कर, बीएसफ के जवान पर हमलाकर हुआ फरार