सुपर फीचर्स के साथ पेश हुआ Honor X9b smartphone , कीमत देख मची लूट
नई दिल्ली। यदि आप कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन खरीदना चाह रहे है तो मार्केट में Honor कंपनी का X9b smartphone काफी तहलका मचा रहा है। इस फोन को कपंनी ने काफी कम बजट में ढेर सारे ऐसे फीचर्स के साथ पेश किया है जो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहे है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो जान लें इस फ़ोन के बारे में..
Honor X9b smartphone के फीचर्स
Honor X9b smartphone के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस phone की स्क्रीन 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस दी गई है। जो120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Honor X9b smartphone बैटरी
Honor X9b smartphone के बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन में 5800mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है। जो पूरे दिन आपका साथ देती है। यदि आप हाई-एंड गेमिंग के शौकीन है तो ये phone आपके लिए यह फोन काम का साबित होगा।
Honor X9b smartphone कैमरा
Honor X9b smartphone के कैमरे के बारे में बात करे तो इसमें 108MP का पहला कैमरा, 5MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का front camera देखने को मिलता है।