Air Conditioner Tips: एसी की इस सीक्रेट बटन को दबाकर बिजली का खर्चा करे कम, सोए अब चैन की नींद 1

AC Tips: भीषण गर्मी में गर्मी की उमस से लोग बैचेने हो जाते है। ऐसे मे भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर (AC) के पास बैठना जेयादा पसंद करते है। इन दिनों मार्केट में कूलर पंखे की जगह लोग एयर कंडीशनर (Air Conditioner Tips) का खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है।
हालांकि, सबसे लिए एसी खरीदना आसान नहीं होता है, क्योंकि एयर कंडीशनर महंगे होने के साथ बिजली की खपत भी ज्यादा करते हैं। और लगातार दिन रात एसी चलने से बिंजली का मीटर भी तेजी से दौढ़ना शुरू हो जाता है। जिससे बिजली बिल भी काफी ही ज्यादा आता है।
लेकिन इस एसी के बारे में कोई नही जानता है कि बारिश के मौसम में एसी को ‘Dry Mode’ में रखा जाता है। क्योंकि बारिश के समय में वातावरण में नमी आ जाती है। और यह मोड हवा को सुखा कर कमरे के वातावरण को ठंडा और ड्राय रखने का काम करता है।
एसी का ड्राय मोड घर की नमी को करता है बाहर
एसी को ड्राय मोड पर रखने से यह डीह्यूमिडिफायर के तरह काम करता है। पंखे की धीमी स्पीड इवैपोरेटर कॉयल को ठंडा करने रखने का काम करती है। इससे हवा में नमी कंप्रेस हो जाती है। ड्राय मोड पर रखने से घर का वातावरण सूखा सूखा हो जाता है। जिससे आपका रूम ज्यादा सुखद और आरामदायक हो जाता है।
बिजली की खपत होगी कम…
ड्राय मोड में रखने से बिजली का बिल भी काफी कम आता है, क्योंकि ये ठंडा करने पर कम फोकस करते ह्यूमिडिटी को भी कम कर देता है। बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का टेम्परेचर 24-25 के बीच में रखना चाहिए, जिससे बिजली की खपत कम हो।