सिर्फ 25 हजार में खरीदें हीरो हौंडा की यह रापचिक बाइक, जानें कैसे 1

नई दिल्ली: महंगाई के जमाने में 48 हजार रूपए कीमत वाली बाइक 1 लाख तक पहुँच गई है। इंडिया में कार बाइक का बाजार बढ़ता जा रहा है। पुरानी पेट्रोल और डीजल कारें भी अब बहुत सस्ती हो गई है। नई बाइक और कार खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करने की जरुरत नहीं है। यदि आप कर्मचारी है और अच्छी तनख्वाह है तो आप नई खरीद सकते हैं। पुरानी बाइक को खरीदकर आप आसानी से उसी कीमत पर वापस भी बेच सकते हैं। पुरानी बाइक में आपको कंडीशन देखनी है।
भारत के ऑटो सेक्टर में इन दिनों नई बाइक से ज्यादा लोग पुरानी बिक को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योकि अच्छी कंडिशन की बाइक जो बैंक की किश्त ना भरने के कारण खीच ली जाती है। उन्हें कम कीमत के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचन के लिय़े रखा गया है। Hero Splendor Plus used bike पर बेहतरीन offer चल रहा है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप आधे से भी कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेल के लिए ऱखी बाइक पर ढेर सारे ऑफर्स मिल रहे है।जहां पर आपको Hero Splendor Plus का सेकंड हैंड मॉडल सिर्फ 25000 में खरीदने को मिल रहा है।
Hero Splendor Plus की कीमत
Hero Splendor Plus बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 75,141 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 76,486 रुपये हो जाती है, हालांकि OLX वेबसाइट पर 2016 मॉडल की सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर बेचने के लिए लिस्ट करी गई है जिसकी कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है।
सिर्फ 30 हजार रुपये Hero Splendor Plus
ग्राहकों के लिए दूसरा ऑफर QUIKR वेबसिट पर मिल रहा है। यहां 2017 मॉडल की स्प्लेंडर प्लस बाइक बिक्री के लिए लिस्ट कराई गई है। इस बाइक की कीमत सेलर की तरफ से 30 हजार रुपये तय की गई है।