हीरो कंपनी की Hero Splendor बाइक प्रचलित बाइक है। यह बाइक माइलेज की रानी मानी जाती है। यह बाइक जितना माइलेज देती है उतना माइलेज और कोई बाइक नही दे सकती है। अगर बात की जाए Hero Splendor बाइक की माइलेज के बारे में तो यह बाइक आपको आसानी से 65 से 70 kmpl का माइलेज प्रदान कर सकती है। इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस 75,000 रूपये के करीब है। ऐसे में हर कोई इतना ज्यादा पैसा खर्चा करके Hero Splendor नही खरीद सकते है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की सिर्फ 15,000 रूपये में आप Hero Splendor खरीद सकते है। यह कैसे होगा आइये जान लेते है।
Hero Splendor second hand
वैसे तो आप न्यू Hero Splendor खरीदने जाते है तो कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन आप सस्ते में यह बाइक लेना चाहते है तो सेकंड हैंड Hero Splendor बाइक के बारे में सोच सकते है। कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर Hero Splendor बाइक सिर्फ 15,000 रूपये में बेचने के लिए रखी गई है। जिस पर आपको न्यू जैसी Hero Splendor बाइक सस्ते में मिल जाती है। आइये ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में जान लेते है।
यहाँ से सेकंड हैंड Hero Splendor खरीदे
Hero Splendor सेकंड हैंड बाइक आप Droom वेबसाइट पर से खरीद सकते है। यहाँ पर गाडी मालिक ने मात्र 15,000 रूपये में Hero Splendor बाइक सेल करने के लिए रखी है। यह बाइक 2014 का मॉडल है और दिल्ली का पासिंग है। इस गाडी के सभी कागजात मौजूद है। इसके अलावा टिपटॉप कंडीशन और काफी कम चली हुई Hero Splendor बाइक है। आप चाहे तो Droom पर विजिट करके गाडी मालिक से बात करके Hero Splendor खरीद सकते है।
इसके अलावा Hero Splendor सेकंड हैंड बाइक आप olx वेबसाइट पर से खरीद सकते है। यहाँ पर भी काफी सारी Hero Splendor बाइक को सेल करने के लिए रखा गया है। इस वेबसाइट पर विजिट करके भी आप Hero Splendor खरीद सकते है। लेकिन सेकंड हैंड कोई भी बाइक खरीदने से पहले अपनी तरफ से पूरी तरीके से चेक करे हो सके तो टेस्ट ड्राइव भी ले। अगर सब सही लगे तब जाकर कोई भी सेकंड हैंड व्हीकल खरीदे।