सिर्फ ये छोटी सी गलती, और चला गया ‘मैडम सर’ का पूरा भौकाल 1

नई दिल्ली। ट्रेनिंग IAS पूजा खेड़कर इन दिनों अपने कामों से ज्यादा विवाद को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों उनपर गलत सर्टिफिकेट जमा कर धोखाधड़ी का आरोप लगा है जिससे उनके सर पर जेल जाने की तलवार लटक रही है।
हालांकि कुछ दिन पहले तक ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का जलवा कुछ अलग देखन को मिल रहा था। जब वो लाल नीली बत्ती कार पर महाराष्ट्र सरकार की नेम प्लेट के साथ सुरक्षा गार्ड के बीच अकड़ कर चला करती थी लेकिन अब ये सभी सुविधाएं उनके छीनती नजर आ रही है। पूजा खेड़कर जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आ सकती है।
यूपीएससी की जांच में धोखाधड़ी का मामला सामने के बाद पूजा पर केस चल रहा है पूजा खेड़कर पर की गई जांच से जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक वे अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी फोटो/सिग्नेचर और यहां तक कि अपनी ईमेल आईडी तक को चेंज कर लिया था। नई फर्जी पहचान के माध्यम से निर्धारित सीमा से ज्यादा बार परीक्षा में सम्मिलित होने का आरोप लगा है।
IAS पूजा खेड़कर के इस कृत्य से यूपीएससी ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत थाने में एफआईआर कराई जा रही है. सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नियमों के तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के साथ उन्हें भविष्य की परीक्षाओँ पर प्रतिबंध लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।
आपको बता दे ट्रेनी आईएएस पूजा ने साल 2022 में यूपीएससी के एग्जाम में बैठी थीं, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में 841रैंक हासिल हुआ था। पूजा पर जो आरोप लगे हैं उनके मुताबिक वे ओबीपीसी नॉन क्रीमी लेयर के कोटे से परीक्षा में बैठी थी इतना ही नहीं वे दिव्यांगता कोटे का भी सहारा लिया था। यही वजह है कि 841 रैंक होने के बाद भी उन्हें आईएएस की कैटेगरी में रखा गया था।