सितंबर महीने में बुध ग्रह करने जा रहे अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश, इन तीन राशियों के बदल जाएगी किस्मत 1
नई दिल्ली: वेद पुराणों में 9 ग्रह और 12 राशियों का वर्णन किया गया है। ये 9 ग्रह समय समय पर अपना स्थान परिवर्तित करते रहते हैं। ग्रहों के राशि और स्थान परिवर्तन से कई दुर्लभ संयोग बनते हैं। जिसका असर राशियो में देखने को मिलता है। जिसमें कुछ राशि के लिए ये फायदेमंद साबित होते हैं और कुछ नुकसान देने वाले साबित होते हैं। इसी तरह से सितंबर के महीने में कई ग्रह विचरण करते हुए अपना स्थान परिवर्तन करने वाले हैं।
इन्ही ग्रहों में एक ग्रहों के राजकुमार बुध अब एक साल के बाद अपनी स्व राशि यानी कन्या राशि में सितंबर महीने में पहुंचने वाले हैं। बुध के इस परिवर्तन से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होने वाला है। इस राजयोग के निर्माण से तीन राशियों को अत्यधिक लाभ होने वाला है।
ज्योतिष गणना की मानें तो, भद्र महापुरुष राजयोग का सीधा सीधा संबंध बुद्ध ग्रह से है। यदि किसी जातक की कुंडली में बुध लग्न वा चन्द्रमा के केन्द्र में स्थित हैं तो, यानी बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो ऐसे जातक की कुंडली में भद्र राजयोग बनता है। ग्रहों के इस परिवर्तन को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है, इससे प्रभावित व्यक्ति के ऊपर विद्या और धन की देवी सरस्वती और लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं।
कन्या राशि:
बुध का कन्या राशि में प्नवेश करना भद्र राजयोग बनाता है। जिससे इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इससे कन्या राशि वालों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यापार और करियर के लिए रास्ते खुलेगें। आकस्मिक धन लाभ होगा । समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
धनु राशि :
धनु राशि के जातकों के लिए भद्र राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है।धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम होगें। देश- विदेश की यात्रा पर जाने के संयोग बन रहे हैं। नौकरी में किसी दूसरे स्थान से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। । प्रतियोगी छात्रों कोे लिए यह समय सबसे अच्छा है।
सिंह राशि :
सिंह राशि वालों के लिए भद्र राजयोग बनने से जातकों का भाग्य चमकेगा। और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त अनुकूल रहेगा। आय के नए मार्ग खुलेंगे। अटका हुआ धन मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अटके और रुके हुए काम तेजी से पूरे होगें।